- NATIONAL ANTI CRIME
10 दिसंबर 2017 रविवार नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया ने मौजाबारी, बगलबारी, क







10 दिसंबर 2017 रविवार नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया ने मौजाबारी, बगलबारी, कोचाधामन प्रखंड जिला किशनगंज में अन्तर्राष्टीय मानव अधिकार दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया । जिसमे नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिरकत किया उन्होंने मानव अधिकार के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया की हमारे अधिकारों का हमें कैसे प्रयोग करना चाहिए । उन्होंने बच्चों के शिक्षा को राईट टू एजुकेशन को ध्यान में रखकर एक स्कूल की उद्घाटन किया । उन्होंन बगल बारी में एक भी शौचालय ना होने से दुःख जताया और उन्होंने सरकार से इस बारे में बात करने का आस्वाशसन भी दिया उन्होंने ग्रामीणों को सरकार के नियम लागु होने के कारण सभी को पेन कार्ड भी बनाने का अनुरोध किया । बगल बारी गांव को उपेक्षा का शिकार होने में गहरा दुःख वयक्त किया साथ ही बच्चों को पढने के लिये स्लेट, पेंसिल, बिस्किट्स एवं चॉकलेट आदि वितरण किये । इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीणों को उनके गांव के विकास का भरोसा दिया । पश्चिम बंगाल से आये हुए अतिथि उपाध्यक्ष अमर प्रधान ने ग्रामीणों को उनका साथ देने का भरोसा दिया और ग्रामीणों से साथ माँगा । कार्यक्रम में कटिहार से बिहार चीफ कॉन्वेनर, जिला अध्यक्ष्, पश्चिम बंगाल के महिला प्रकोष्ठ एवं किशनगंज जिला इकाई के महिला प्रकोष्ठ और किशनगंज जिला इकाई के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं किशनगंज जिला इकाई के महिला सदस्यों ने बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का वचन दिया । कार्यक्रम को देख कर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा।
