- NATIONAL ANTI CRIME
नेशनल एंटी क्राइम एंड हयूमन राइटस कॉसिल अॉफ इंडिया, बांका, बिहार के सौजन्य से उत्क्रमित मध्य विद्याल
नेशनल एंटी क्राइम एंड हयूमन राइटस कॉसिल अॉफ इंडिया, बांका, बिहार के सौजन्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुल्हड़िया, अमरपुर,बांका के प्रांगण में समाज के 50 गरीब व असहाय वृद्ध नागरिकों के बीच चादर और 30 छात्र व छात्राओं के बीच मुफ्त में कॉपी व कलम का विवरण किया गया | मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका अनिल कुमार शर्मा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश प्रसाद सिंह, डीडीओ कपिलदेव मंडल, मदद वेलफेयर सोसाइटी के वरीय पदाधिकारी ललित किशोर कुमार, जिला परिषद् सदस्या श्रीमती उषा देवी, बैजूडीह पंचायत के सरपंच श्री डोमन हरिजन सहित नेशनल एंटी क्राइम एंड हयूमन राइटस कॉसिल अॉफ इंडिया के बांका जिला चेयरमैन पवन कुमार त्रिभुवन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की |संस्था के चेयरमैन पवन कुमार त्रिभुवन ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्र,डायरी व कलम देकर सम्मानित किया |मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजे ताकि पढ - लिखकर बेहतर नागरिक बन सके | ग्रामीणों को खुले में शौच करने से भी मना किया और हर घर में शौचालय निर्माण पर बल दिया | डीईओ बांका ने नेशनल एंटी क्राइम एंड हयूमन राइटस कॉसिल अॉफ इंडिया की काफी तारिफ भी की | जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश प्रसाद सिंह ने NACHRCOI द्वारा किया जा रहा देश स्तरीय सामाजिक कार्य की सराहना की | डीडीओ कपिलदेव मंडल ने समाज व देश सेवा के लिए युवाओं को प्रेरित किया | इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी पप्पू हरिजन को बेहतर विद्यालय प्रबंधन, जबकि शिक्षक लक्ष्मण पासवान, विजय कुमार, शिक्षिका अमृता कुमारी को बेहतर शिक्षण कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |मंच का संचालन शिक्षक लक्ष्मण पासवान कर रहे थे | कार्यक्रम को सफल बनाने मे संतोष कुमार का योगदान सराहनीय रहा |